Contact: +91-7048922346
  • Printed Journal
  • Indexed Journal
  • Refereed Journal
  • Peer Reviewed Journal
International Journal of Research in Management
Peer Reviewed Journal

Vol. 5, Issue 2, Part C (2023)

भारतीय कृषक-दशा एवं दिशा

Author(s):

डॉ. श्रवणराज

Abstract:
भारतीय कृषक की दशा और दिशा पर आधारित यह शोध पत्र भारतीय कृषि क्षेत्र की मौजूदा समस्याओं और भविष्य की संभावनाओं का विश्लेषण करता है। वर्तमान में, भारतीय किसान कई चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, जिनमें छोटी जोत, सीमित आय, पारंपरिक खेती के तरीके, जलवायु परिवर्तन, और संसाधनों की कमी शामिल हैं। इन समस्याओं ने किसानों की आर्थिक स्थिति को कमजोर किया है और उनकी उत्पादकता को प्रभावित किया है। शोध में पाया गया है कि कृषक समुदाय की स्थिति को सुधारने के लिए कृषि क्षेत्र में आधुनिकीकरण, नई तकनीकों का समावेश, और सतत कृषि पद्धतियों को अपनाना अत्यंत आवश्यक है। सरकारी योजनाओं और नीतियों का प्रभावी कार्यान्वयन, सहकारी संघों का विकास, और सार्वजनिक-निजी भागीदारी से भी कृषकों को नई तकनीक और संसाधनों की बेहतर सुविधा मिल सकती है। भविष्य की दिशा में, बेहतर विपणन प्रणालियाँ और मूल्य निर्धारण नीतियों के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में कदम उठाने की आवश्यकता है। इस शोध पत्र में प्रस्तुत डेटा और विश्लेषण के माध्यम से यह स्पष्ट होता है कि समन्वित प्रयास और नवाचार भारतीय कृषि क्षेत्र की दशा एवं दिशा को सकारात्मक रूप से बदल सकते हैं, जिससे किसानों की जीवन गुणवत्ता में सुधार हो सकता है।

Pages: 260-263  |  258 Views  94 Downloads


International Journal of Research in Management
How to cite this article:
डॉ. श्रवणराज. भारतीय कृषक-दशा एवं दिशा. Int. J. Res. Manage. 2023;5(2):260-263. DOI: 10.33545/26648792.2023.v5.i2c.197